DHANBAD: तोपचाची में कार के उड़ गए परखच्चे... और उसके बाद.....

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के तोप चाची के मानबाद के समीप एक कंटेनर और स्विफ्ट डिजायर में टक्कर हो गई. कार के परखच्चे उड़ गए. कार चालक के अनुसार तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार लोग धनबाद से बिहार जा रहे थे.
कार में 3 लोग सवार थे. दुर्घटना तो बड़ी हुई लेकिन सवार लोग बाल बाल बच गए. कार में सवार महिला को हल्की चोटें आई है जबकि अन्य दोनों सही सलामत है.
रिपोर्ट : प्रकाश ,धनबाद
4+