बूस्टर डोज के लिए धनबाद में उत्सुकता

धनबाद(DHANBAD): धनबाद में आज से 18 प्लस उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिया जाने लगा है. केंद्र सरकार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. धनबाद के सदर अस्पताल में बूस्टर डोज दिया जा रहा है. बूस्टर डोज लेने के लिए शहर के लोग पहुंच रहे है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस अभियान में लगी हुई है. बता दें कि धनबाद के लोगों में बूस्टर डोज लेने की उत्सुकता है. पहुंचे लोगों का कहना है कि बीमारी से बचाव का यह एक बहुत सुगम साधन है. पूरे विश्व ने इस बीमारी की विभीषिका को देखा है, ऐसे में सबको अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए.
रिपोर्ट : प्रकाश ,धनबाद
4+