लोहरदगा : बाइक सवार पूर्व विधायक के बेटे ने ऑटो में मारी टक्कर, स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि ऑटो सवार दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि अन्य बच्चों को चोटें आई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायल बच्चों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से चोट लगने की वजह एक छात्र शिवम भगत को इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बाइक में पूर्व विधायक के पुत्र सवार थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच मं जुट गई है.
4+