नवादा के रजत ने जीते KBC में लाखों रुपये, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मिला मौक़ा

पटना(PATNA): नवादा के रजत शर्मा KBC में लाखों रुपए जीतकर पटना लौट आए. युवा व्यवसायी का चयन fastest finger first में हुआ था. KBC के मंच पर तीन सवालों के सबसे तेज सही जवाब देकर रजत को अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौक़ा मिला. मंगलवार को शो की शूटिंग हो चुकी है और जल्द ही उसका प्रसारण किया जाएगा. रजत के साथ उनके पिता उमेश शर्मा साथ गए थे. KBC में जीत के पटना लौटे रजत ने बहुत ही खुशी ज़ाहिर की.
4+