श्रावणी मेला: आम्रेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए- खूंटी डीसी का निर्देश

खुंटी (KHUNTI) : जिला उपायुक्त शशि रंजन ने श्रावणी मेला आम्रेश्वर धाम 2022 का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बाबा की पूजा-अर्चना की. आम्रेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है. ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. मौके पर उपायुक्त ने फीता काटकर प्रदर्शनी शिविर का भी उद्घाटन किया. बता दें कि सूचना और जनसम्पर्क कार्यालय, खूंटी ने मंदिर परिसर में प्रदर्शनी शिविर लगाया है. इस माध्यम से आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा.
रिपोर्ट: मुज़फ़्फ़र हुसैन, खूंटी
4+