सीसीएल की कार्रवाई, 8 टन कच्चा अवैध कोयला जब्त

बोकारो (BOKARO) :चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी के कान्दू मोहल्ला से 8 टन कच्चा कोयला और 5 टन पोडा कोयला को जब्त किया गया है. शुरूवार को सीसीएल के सुरक्षाकर्मी और सीआईएसएफ क्यूआर की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की. वहीं कच्चा कोयला को पांच नंबर क्रेशर में गिराया गया और पोडा कोयला को स्क्यूटीव होस्टल में रखवा दिया गया. छापेमारी टीम में सुरक्षा पदाधिकारी ढोरी क्षेत्र के सीताराम युके, उमाशंकर महतो,जगन्नाथ साव, अनाम वारिस,मानिक दीवार,रंजीत राम, गौतम दास,गुड़िया रानी,राधा,उषा कुमारी,राजीव रंजन शामिल रहे.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार, बेरमो/बोकारो
4+