सभी योजनाएं समय पूरी हों- गुमला DC सुशांत गौरव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


गुमला(GUMLA): गुमला जिले में उपायुक्त सुशांत गौरव ने समीक्षा बैठक की. इसमें विशेष केन्द्रीय सहायता योजना/जिला योजना, आकांक्षी जिला योजना, आईएपी अंतर्गत योजनाएं और जायका अंतर्गत योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने जिले में चल रही सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने जितने भी कार्य पूर्ण हो गए हैं उसका निरीक्षण कर तत्काल राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया.
उपायुक्त सुशांत गौरव ने आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत जिला में 100 आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं प्रिया एंटरप्राइजेज द्वारा किए जा रहे सौर ऊर्जा के द्वारा 50 लिफ्ट एरिगेशन और वृक्षारोपण के कार्यों का रिपोर्ट मंगलवार तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने jslps को दिया निर्देश
योजना के अंतर्गत 310 पोल्ट्री इकाई का अधिष्ठापन और लाभुकों को अंशदान करने के संबध में उपायुक्त ने 110 मुर्गी शेड के कार्यों को जेएसएलपीएस को देने का निर्देश दिया. और निर्माण होने वाले सूची को पशुपालन तथा कल्याण विभाग को देने का भी निर्देश दिया. ताकि विभाग द्वारा मुर्गी वितरण कार्य किया जा सके. इस मौके पर उपायुक्त ने कि योजना अंतर्गत किए गए कार्यों का पूर्ण विवरण शिलापट पर योजना निर्मित स्थानों पर अवश्य लिखे होने चाहिए ताकि कार्यों में पारदर्शिता आए.
योजना के क्रम में उपायुक्त ने 30 विद्यालयों में साइंस लैब के अधिष्ठापन के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले के सभी +2 विद्यालयों को थ्री स्टार रेटिंग वाले विद्यालय की श्रेणी में लाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही. ताकि जिले के सभी स्कूल बेहतरीन स्कूल के श्रेणी में आ सके. साथ ही उपायुक्त द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत 109 कार्यान्वित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए, लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी योनाओं के लिए कार्यान्वित एजेंसियों के कार्यों का विवरण अगले बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. प्रिया एंटरप्राइजेज और ख्याति महाकाल के द्वारा किए जाने वाले प्रोजेक्ट में त्रुटियों को देखते हुए सभी प्रोजेक्ट को बंद कर उचित कार्यवाही करने का निर्दश दिया गया.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+