BREAKING: दस हजार रुपए घूस लेते एसीबी ने जेई को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

चतरा (CHATRA): सिमरिया में पदस्थापित मनरेगा जेई को एसीबी की टीम ने पुराना पेट्रोल पम्प के पास से दस हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. टीम के साथ पुलिस कई अन्य जगहों पर कार्रवाई कर रही है. छापेमारी टीम में शामिल डीएसपी से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बताया. गिरफ्तार जेई चतरा लाइन मुहल्ला निवासी निजामुद्दीन कुआं के निर्माण करने वाले लाभुक से तीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+