अवैध रूप से चल रहे ईट भठ्ठों पर चले बुलडोजर, प्रशासन की चेतावनी- नहीं चलने दिया जाएगा बिना अनुमति काम
.jpg)
.jpg)
गुमला (GUMLA): यूपी से मप्र होता हुआ बुलडोजर अब झारखंड पहुंच गया है. उन राज्यों में सरकार अवैध घरों को बुलडोजर चलवाकर गिरा रही है, लेकिन झारखंड में इसके शिकार अवैध ईंट भट्ठे हो रहे हैं. राज्य के गुमला जिले में ऐसी कई कार्रवाई की गई है. भरनो सीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को प्रशासन ने प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र के तेतरबीरा गांव स्थित रॉयल ब्रिक्स ईट भट्ठा में बुलडोजर चलाया गया. यह कार्यवाई उपायुक्त गुमला और अनुमंडल पदाधिकारी गुमला के निर्देशानुसार की गई थी.
यह भी पढ़ें:
क्रशर, बालू और ईंट को फिर से चालू करने की मांग को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
ईंट भठ्ठा संचालकों में हड़कम्प
जिला में प्रशासन बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, सीटीओ आदि दस्तावेज के बगैर अवैध रूप से चलाए जा रहे इन सभी ईट भट्ठों पर लगातार बुलडोजर चला रही है. गुमला जिले के कई प्रखंडों में जिला प्रशासन ने ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया. वहीं मंगलवार को भरनो प्रखंड के तेतरबीरा गांव स्थित रॉयल ब्रिक्स ईट भट्ठा में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर इट भठ्ठा को ध्वस्त किया. प्रशासन के इस कार्यवाई से प्रखण्ड के ईंट भठ्ठा संचालकों में हड़कम्प मच गया है.
जारी रहेगी कार्रवाई
मामले को लेकर सीओ संजीव कुमार ने बताया कि उपायुक्त गुमला और एसडीओ गुमला के निर्देश पर भरनो प्रखण्ड में अवैध रूप से संचालित इट भट्ठों जिनके पास पल्यूशन सर्टिफिकेट,सीटीओ आदि दस्तावेज नही हैं. इनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त है. इसके आलोक में जांच करने पर तेतरबीरा गांव स्थित रॉयल ब्रिक्स ईट भठ्ठा के संचालक ने कोई भी दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं कराया. जिसके बाद इस ईट भठ्ठा में कार्यवाई करते हुए जेसीबी मशीन लगाकर भठ्ठा को ध्वस्त किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि भरनो प्रखण्ड में संचालित जितने भी अवैध इट भठ्ठा है, उन सभी के विरुद्ध कार्यावाई करने का जिला से निर्देश प्राप्त है. प्रखण्ड में संचालित सभी इट भट्ठों में यह कार्रवाई की जाएगी,अभी यह कार्यवाई लगातार की जाएगी. इस मौके पर सीओ संजीव कुमार के साथ करंज थाना प्रभारी आशीष भारती सहित पुलिस जवान मौजूद रहे.
रिपोर्ट: प्रेम कुमार, भरनो, गुमला
4+