DHANBAD: रेलवे स्टेशन पर पसरा संन्नाटा

धनबाद (DHANBAD) - धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस का पहरा और प्लेटफार्म पर फंसे यात्री. हालांकि यात्रियों की संख्या कम है और वह ट्रेनों का इंतजार कर रहे है. बहुतों ने तो अपनी टिकट कैंसिल करा दी है. रद्द ट्रेनों के लिए जो कैंसिल करा रहे है, वैसे यात्रियों से कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जा रहा है. कुल मिलाकर चहल-पहल वाला धनबाद रेलवे स्टेशन पर केवल वही लोग दिख रहे हैं, जो बहुत जरूरी होने से स्टेशन पहुंचे है. या तो टिकट कैंसिलेशन के लिए या फिर आगे के टिकट के लिए. बता दें कि अग्निपथ के विरोध के कारण रेलवे आंदोलनकारी छात्रों के निशाने पर है.
अग्निपथ योजना का असर
जगह-जगह ट्रेनें जलाई जा रही है. धनबाद में भी शुक्रवार को घंटों रेल ट्रैक जाम कर दिया गया है. शुक्रवार के बाद से पुलिस की चौकस व्यवस्था की गई है और स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों की पूरी जांच की जा रही है. गेट के बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई है और रांगाटांड़ चौक होकर स्टेशन घुसने वाले रास्ते को भी बैरिकेडिंग कर दिया गया है. रेलवे का दावा है कि प्लेटफार्म पर फंसे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+