टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : झारखंड सरकार (Jharkhand Government) महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्हीं योजना में से एक योजना है फूलो झानो आशीर्वाद योजना (Phulo Jhano Ashirwad Yojana). जिसके तहत राज्य में महिलाओं को रोजगार (Employment) मुहैया कराई जाती है. इस योजना का उद्देश्य (Objective) सरकार द्वारा हड़िया-दारू (Liquor) के निर्माण या बिक्री से जुडी महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार देना है. फूलो झानो आशीर्वाद योजना (Phulo Jhano Ashirwad Yojana) के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें एक सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उन्हें हड़िया दारु जैसे कार्य को करने की आवश्यकता न पड़े. ऐसे में राज्य की जो महिलाएं योजना में आवेदन करना चाहती हैं, वह फूलो झानो आशीर्वाद योजना (Phulo Jhano Ashirwad Yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
जानिए फूल-झानो आशीर्वाद योजना के बारे में
झारखंड सरकार ने वर्ष 2020 में हड़िया-दारू बेचने वाली ग्रामीण महिलाओं के लिए फूल-झानो आशीर्वाद योजना (Phulo Jhano Ashirwad Yojana) की शुरुआत की थी. इसके तहत ऐसी महिलाओं को अन्य व्यवसाय के लिए JSLPS द्वारा गठित दीदी समूह (Didi Group ) के माध्यम से 10-10 हजार रुपये का ऋण दिया गया. अगर यह राशि एक साल के भीतर वापस कर दी जाती है, तो कोई ब्याज नहीं लगता. बता दें कि इस योजना के एक साल बाद ब्याज लगता है. वर्ष 2023 में इस योजना के तहत मिलने वाली ऋण राशि (Loan Amount) बढ़ाकर 25 हजार रुपये (25 thousand rupees) प्रति महिला कर दी गई.
फूलो झानो आशीर्वाद योजना के लाभ
- फूलो झानो आशीर्वाद योजना (Phulo Jhano Ashirwad Yojana) के तहत हड़िया शराब के निर्माण और बिक्री में शामिल महिलाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
- योजना के तहत ऐसी सभी ग्रामीण महिलाओं की पहचान की जाएगी और उन्हें आजीविका (Livelihood) के लिए बेहतर साधन मुहैया कराए जाएंगे.
- राज्य सरकार (State Government) ने इस योजना के तहत 17 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
- योजना के जरिए 15 हजार से ज्यादा महिलाओं को सर्वे मिशन योजना (Survey Mission Plan) से जोड़ा जाएगा.
- फूलो झानो आशीर्वाद योजना (Phoolo Jhano Aashirwad Yojana) के तहत महिलाओं की जीवनशैली में सुधार किया जाएगा.
- महिलाएं सम्मानजनक रोजगार पाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगी.
योजना के तहत आवेदन करने की ये है पात्रता
- योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक झारखंड (Jharkhand) का स्थायी निवासी (Permanent Residents ) होना चाहिए.
- केवल झारखंड (Jharkhand) की महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगी.
- जो महिलाएं हड़िया शराब के निर्माण या बिक्री में शामिल हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगी.
- आवेदक के पास योजना के लिए आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज होने चाहिए.
ये है जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Documents)
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
- पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)
- ईमेल आईडी (email id)
- बैंक पासबुक (Bank passbook)
जानें फूलो झानो आशीर्वाद योजना के आवेदन की प्रक्रिया
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले फूल झानो आशीर्वाद योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website ) पर जाना होगा.
- जिसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट (Website) का होम पेज (Homepage) खुल जाएगा.
- यहां होम पेज पर आपको फूल झानो आशीर्वाद योजना का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगले पेज में आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे अपना नाम, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरनी होगी.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म में मांगे गए दस्तावेज (Documents) अपलोड करें.
- अब अंत में जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.