जेएमएम ने 4 साल 10 महीने गरीब महिलाओं की सुध नहीं ली, अब चुनाव से पहले चूल्हा खर्च के 1 हजार देकर जाल बिछा रहे हैं- शिवराज

रांची(RANCHI):- केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रांची पहुंचें. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, पिछले पांच सालों में जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने का वादा था. नौकरी नहीं मिली, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, नहीं दिया. महिलाओं को हर महीने 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया. अब चुनाव के नजदीक आते ही फिर से जेएमएम खोखले वादे कर रही है, लेकिन झारखंड की जनता इनके झूठे दावों को समझ चुकी है और अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है.
झारखंड की जनता JMM के झांसे में नहीं आएगी
केन्द्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पांच साल पहले जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने वादा किया था कि, गरीब बहनों को चूल्हा खर्च के लिए प्रतिमाह 2 हजार रूपए दिए जाएंगे, लेकिन 4 साल 10 महीने पैसे नहीं दिए, जब चार साल और ग्यारहवां महीना शुरू हुआ तब वोटों के लालच में एक हजार रूपए देकर जाल बिछा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने सोरेन सरकार से कहा कि, पहले जो बचा हुआ पैसा है वो 2 हजार रूपए के हिसाब से गरीब बहनों को दो. शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, शिकारी आएगा, दाना डालेगा और जाल बिछाएगा, लेकिन झारखंड की जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की ,जहां-जहां सरकारे हैं, वहां बहनों के खातों में पैसा डाला जा रहा है. छत्तीसगढ़ में हम किसानों के खाते में पैसा डाल रहे हैं, मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं, हमारी बहन और बेटियों के खाते में पैसा डाला जा रहा है. महाराष्ट्र में 1500 रूपए बहनों के खाते में दिया जा रहा है. उड़िसा में भी दिया जा रहा है. झारखंड में भी माताएं, बहनें निश्चिंत रहें, उनका आर्थिक सशक्तिकरण भाजपा का संकल्प है और हम जल्द ही इसे अपने संकल्प पत्र में शामिल करने वाले हैं.
मोदी जी 15 सितंबर को झारखंड प्रवास पर
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 15 सिंतबर को झारखंड की पवित्र धरती पर आने वाले हैं. झारखंड के जो भाई-बहन अब तक कच्चे घरों में रहते थे, उनके लिए 1 लाख 13 हजार 400 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं. मकान स्वीकृत कर केंद्र का अंश राज्य सरकार को भेज दिया गया है. अब राज्य सरकार को औपचारिकता पूरी करनी है. इसलिए 20 हजार स्वीकृति पत्र जारी किए जाएंगे और जिन मकानों की औपचारिकता पूरी हो गई है ऐसे हितग्राहियों के खाते में मकान के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री जी पहली किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से डालेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री जमशेदपुर से आधुनिक वंदे भारत ट्रेन का प्रारंभ भी करेंगे, जो देश के कई हिस्सों में चलेगी और मोदी यहां एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे.
हमारा प्रयास, हर गरीब को पक्का मकान मिले
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड की सरकार के साथ ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने लगातार काम करने का प्रयास किया है, लेकिन राज्य में उतनी तेजी से काम नहीं हो सका. हमारे अधिकारी यहां की सरकार के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में बने हुए हैं, जितने मकानों की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी, उतने हितग्राहियों के खाते में राशि डाली जाएगी. लगातार हमारा प्रयास रहेगा कि, हर गरीब को पक्का मकान मिल जाए. प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जो अत्यंत पिछड़ी जनजातियां हैं, जिनके पास कच्चे घर हैं, उन सभी को पक्का मकान देने के लिए अभियान चलाया हुआ है. अब यहां की राज्य सरकार को तेजी से काम करने की कोशिश करनी थी, ताकि गरीबों को फायदा मिल जाए.
4+