रांची (TNP Desk) : रांची के प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को होने वाले इंडिया गठबंधन उलगुलान न्याय महारैली को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. न्याय रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर तीन मुख्य मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर इंडिया अलाइंस के मुख्य नेता मौजूद रहेंगे. वही दो अन्य मंचो पर गठबंधन के सांसद, विधायक और अन्य नेता होंगे. वही तीन अन्य वाटर प्रूफ पंडाल में लगभग पचास हजार कार्यकर्ताओं की बैठने की व्यवस्था की गई है.
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं इस उलगुलान न्याय महारैली को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा लगने वाला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कल होने वाले महारैली में शामिल होने वाले नेता देश, विकास और सनातनियों के विरोधी रहे हैं. इसलिए इनलोगों का जमावड़ा हो रहा है. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में झारखंड राज्य नहीं दिया. जबकि शिबू सोरेन ने भी आंदोलन किया था. अटल बिहार वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. झारखंड की वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार सालों में राज्य को लूटने में लगे हुए. आदिवासियों, सेना की जमीन को बेच दिया. इन लोगों ने जयपाल सिंह मुंडा को भी खरीदने का प्रयास किया. झारखंड को लूटने का काम किया है. इस राज्य की जनता की भावनाओं का सम्मान तक नहीं किया. वर्ष 2000 से पहले गांव में सड़क और बिजली नहीं थी. इनके रैली से भाजपा को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
देश के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
बता दें कि उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने वाले नेताओं का आने का सिलसिला कल सुबह से ही शुरू हो जाएगा. इस महारैली में देशभर के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजद से तेजस्वी यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह, आम आदमी पार्टी की सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन, महासचिव माले दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे. वहीं झारखंड से जेएमएम और गठबन्धन के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार अधिकांश राजनेता रांची के रेडिसन ब्लू होटल और सर्किट हाउस में ठहरेंगे. ऐसे में होटल के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.रांची एयरपोर्ट से सभा स्थल तक अफसरों के साथ 2000 जवानों की तैनात होगी.
4+