रांची (RANCHI) झारखंड में पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्काईवॉक बनाया जाएगा. बिहार के राजगीर की तरह झारखंड में पांच प्रमुख पर्यटन स्थल हैं जहां तैयारी शुरू हो चुकी है. पर्यटक स्काई वॉक से हवा में चलने का एहसास कर पाएंगे, साथ ही आसपास के दृश्य का आनंद ले सकेंगे. आसपास के प्राकृतिक नजारे के दृश्य का दीदार और भी अच्छे से कर सकेंगे. दशम फॉल, पतरातू घाटी, जोनहा फॉल, के अलावा नेतरहाट में पर्यटन विभाग ने योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. एजेंसी के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. विभाग इस योजना के विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया में लग गई है. जो भी स्काई वॉक का निर्माण करनेवाली एजेंसी होगी उसे पूरी साइट की जानकारी भी देनी होगी. अनुमानित विजिटर की संख्या की भी जानकारी साझा करनी होगी. जमीन का अधिग्रहण का कार्य भी शुरु हो जायेगा. इसका पूरा डिजाइन भी तैयार करना होगा. कम्पनी पर सुरक्षा मानक का पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी होगी. मेंटेनेंस मॉडल की जानकारी भी रिपोर्ट में देनी होगी.
आर्थिक लाभ-हानि का डाटा तैयार
जिस एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी उसे आर्थिक लाभ और हानि का डाटा भी तैयार करना होगा. संचालन पर होने वाले खर्च और पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव पड़ने वाले की भी जानकारी देनी होगी. संचालन से होने वाले फायदे की जानकारी भी देनी होगी. एजेंसी को संचालन का मोड क्या होगा इसका पूरा डिटेल्स विभाग को देना होगा.
इसी महीने होगी प्रपोजल मीटिंग
17 जनवरी को इस योजना की प्री प्रपोजल मीटिंग होगी. इस बैठक में योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार किया जायेगा. 30 जनवरी तक इच्छुक एजेंसी को डीपीआर जमा करने का समय सीमा दिया गया है.
4+