टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव का परिणाम अब साफ हो गया है. बात अगर झारखंड की करे तो 14 सीटों की करे तो इन सीटों में 8 पर बीजेपी, 3 जेएमएम, 2 कांग्रेस, 1 आजसू पर साफ तौर पर देखी जा रही है. निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी सूची के अनुसार, गोड्डा, चतरा, रांची, कोडरमा, धनबाद, जमशेदपुर, पलामू और हजारीबाग में भाजपा लीड कर रही है. तो दूसरी औऱ आजसू गिरिडीह पर लीड कर रही है. इस से साफ है कि एनडीए झारखंड के 14 में से 9 सीटों पर जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस खूंटी और लोहरदगा तो वहीं जेएमएम राजमहल, दुमका और सिंहभूम से आगे चल रही है. वहीं पिछले चुनाव के आकड़ों को देखे तो झारखंड में इस बार एनडीए पूरी तरह पस्त होता नजर आ रहा है. जिसका एक मुख्य कारण हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बताई जा रहा है.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तीर के बाद गोलबंद हुई थी इंडिया गठबंधन
यहां ध्यान रहे कि ईडी द्वारा जमीन घोटाले मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार विपक्षी पार्टी के द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा जा रहा था. जिसके बाद इंडिया गठबंधन द्वारा रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान रैली का आयोजन किया गया था. इसमें विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की थी. इस दौरान सभी नेताओं ने चुनावी ऐजेंडा तय किया था और साथ ही गठबंधन के नेताओं ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी एक साचिश बताई थी. वहीं जब लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार झारखंड में चल रहा था तो हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. और इस दौरान एक नारा खुब चर्चा में बना हुआ था जेल का ताला टुटेगा, हेमंत सोरेन छुटेगा. जो कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव में असर डाला है. जिसका कारण यह है कि झारखंड में इस बार इंडी गठबंधन ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.
2019 के मुकाबले 2024 के चुनाव में इंडिया का अच्छा प्रदर्शन
बात अगर 2019 के चुनाव की करे तो झारखंड में एनडीए ने 14 सीटों में से 12 सिटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं यूपीए गठबंधन यानी अभी की इंडिया गठबंधन ने केवल 2 सीटों पर ही जीत दर्ज की थी. जिसमें सिंहभूम और राजमहल लोकसभा सीट शामिल था. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखे तो इस बार इंडिया गठबंधन ने 14 सीटों में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं यह देखने वाली बात है कि जिस सीट पर इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है वह ग्रामीण इलाका है. यानी ग्रामीण इलाके जहां आदिवासी मूलवासी की संख्या ज्यादा है ऐसे में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी एक अहम वजह बनी. जिस वजह से इंडिया गठबंधन ने इस बार 2 से बढ़ कर 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां ध्यान रहे कि विधानसभा का चुनाव भी काफी नजदिक है. ऐसे में अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा बनता है. तो इसका सीधा फायदा इंडिया गठबंधन को पड़ेगा औऱ विधानसभा में भी कड़ी टक्कर के साथ इंडिया गठबंधन जीत दर्ज कर सकती है.
4+