रांची (TNP Desk) : चंपाई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में अब एक दिन ही रह गया है. मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगा और किसे नहीं, इसके बारे में अभी किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ अटकलें चल रही है कि इन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. कहा जा रहा है कि पुराने मंत्रियों को चंपाई सरकार में जगह नहीं मिल रही है. हालांकि, अभी तक इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
मंत्रीमंडल विस्तार से तस्वीरें हो जाएंगी साफ
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अटकलें चल रही है कि महगामा विधायक दीपिका पांडे की बल्ले-बल्ले है. उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल, एक महीना बाद देश में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो जाएगा. इसको लेकर भी विभिन्न पार्टियां जोड़ घटाव करने में लगी हुई. किस जगह से किसे उम्मीदवार बनाया जाए और किसे नहीं इसका भी मंथन किया जा रहा है. विभिन्न राजनीतिक दल जमीनी स्तर पर सर्वे भी कर रही है. हालांकि कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से तस्वीरें साफ हो जाएंगी कि दीपिका को मंत्री पद मिलता है कि नहीं.
गोड्डा लोकसभा सीट पर रेस में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता
बताया जाता है कि गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता रेस में है. इस सीट से महगमा विधायक दीपिका पांडे और पोड़ैयाहाट सीट से प्रदीप यादव का नाम सामने आ रहा है. कांग्रेस ये सोच रही है कि इस लोकसभा सीट से किसे उम्मीदवार के रूप में घोषणा करें. दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदीप यादव हार गए थे. गोड्डा से बीजेपी के निशिकांत दुबे सांसद बने. उस दौरान प्रदीप यादव बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा में थे. चुनाव के दरमियान ही प्रदीप यादव पर उनकी ही पार्टी की माहिला नेत्री ने संगीन आरोप लगाया था. बाद में मामला कोर्ट भी पहुंच गया था, जिससे उनकी छवि धुमिल हो गई थी. और वे लोकसभा चुनाव हार गए. उस समय कहा जा रहा था कि गोड्डा से प्रदीप यादव ही सांसद बनेंगे. लेकिन ऐन वक्त में इनको करारा झटका लग गया. लोकसभा चुनाव के कुछ साल बाद बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम को बीजेपी में विलय कर दिया. पार्टी की विलय के प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो गए.
बेदाग हैं विधायक दीपिका पांडे
पोड़ैयाहाट सीट से विधायक प्रदीप यादव को लेकर कांग्रेस पार्टी मंथन भी कर रही है. कांग्रेस चाहती है कि इस सीट से ऐसे उम्मीदवार को उतारा जाए जो साफ-सुथरी छवि की हो. क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती है यहां पर कोई विवाद खड़ा हो. पिछली चुनाव को देखते हुए कांग्रेस फूंक-फूंककर कदम रख रही है. वहीं महगामा सीट से विधायक दीपिका पांडे बेदाग हैं. उनपर कोई आरोप नहीं लगा है. महगामा के साथ-साथ गोड्डा में भी उनकी अच्छी पकड़ है. लोकसभा चुनाव में महिला होने के नाते दीपिका महिला वोटर को अपने पाले में कर सकती है. विधायक रहते उन्होंने क्षेत्र में कई काम किये. जनता उनसे काफी प्रभावित भी हैं. हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारी को लेकर कई बैठकें की. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस दीपिका को मंत्री नहीं बनाकर लोकसभा उम्मीदवार के रूप में घोषणा करना चाहती है. हालांकि ये सब सिर्फ अटकलें है, जबतक मंत्रिमंडल का विस्तार ना हो जाए और पार्टी की ओर से कोई घोषणा ना हो जाए.
16 फरवरी होगा मंत्रिमंडल विस्तार
बता दें कि चंपाई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 16 फरवरी होगा. इससे पहले मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी जायेगी. कहा जा रहा है कुछ पुराने और कुछ नए को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. ऐसे में सीता सोरेन, बसंत सोरेन, जोबा मांझी, बेबी देवी, सुदीव्य कुमार सोनू, मिथिलेश ठाकुर मंत्री बनने की रेस में है.
4+