Breaking : अश्विन और कुलदीप ने अंग्रेजों पर ढाया कहर, 145 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, रांची टेस्ट में जीत के लिए भारत को मिला 191 रनों का लक्ष्य

रांची (TNP Desk) : जेएससीए स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम पर आर अश्विन और कुलदीप यादव कहर बनकर टूट पड़ा. इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने पीच पर टिकने नहीं दिया. अंग्रेजों के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड टीम के 5 बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव ने 4 अंग्रेजों को बाहर का रास्ता दिखाया. इंग्लैंड दूसरी पारी में 145 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं भारत को 191 रनों का लक्ष्य मिला है. पांच मैचों की सीरीज में चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ एकबार फिर से मजबूत कर ली है.
इंग्लिश टीम के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए. मैच में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. वहीं जडेजा को 1 सफलता मिली. 192 रनों को चेज करने के लिए भारत के पास दो दिन से भी ज्यादा का वक्त है. जिसे आसानी से लक्ष्य हासिल कर सकती है. अगर भारतीय टीम रांची टेस्ट जीत लेती है तो सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. फिलहाल भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.
4+