टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- भारत के खिलाड़ियों ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. अब तक दो स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की महिला खिलाड़ियों ने जबरदस्त होने का प्रदर्शन किया. महिला मुक्केबाज नीतू घंघास में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. नीतू ने 48 किलो वर्ग में मंगोलिया की खिलाड़ी को 5-0 से पराजित किया है. महिला खिलाड़ियों ने भारत को यह सम्मान जलाकर देशवासियों को गर्व करने का एक बड़ा अवसर दिया है.
दूसरा स्वर्ण यानी गोल्ड मेडल स्वीटी बूरा ने अपनी झोली में डाला. जब उसने चीन की महिला मुक्केबाज को 4-3 से पराजित किया. स्वीटी बूरा 81 किलो वर्ग में प्रतिभागी थीं. स्वीटी ने कहा कि मुकाबला बहुत खड़ा था लेकिन उन्होंने तय कर लिया था कि वे गोल्डी लेकर रहेंगी. दिल्ली में आयोजित इस विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त परफॉर्मेंस हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.उन्होंने कहा कि भारत महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में जाना जा रहा है. हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके नीतू घंघास और स्वीटी बूरा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि भारत को इन खिलाड़ियों पर गर्व है. इस चैंपियनशिप में और भी मेडल्स आने की संभावना है.
दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि भारत सरकार की प्रोत्साहन नीति की वजह से आज खेलों में भारत आगे बढ़ रहा है. आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है.यही कारण है कि खिलाड़ी निश्चिंत होकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.
4+