रांची(RANCHI): वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में सभी टीम के प्रदर्शन से दर्शक उत्साह से लबरेज दिख रहे है.टूर्नामेंट का चौथा दिन है और आज का दूसरा मैच चाइना और मलेशिया के बीच खेला गया. इस मैच में मलेशिया की टीम ने काफी जद्दोजहद किया लेकिन एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई. चाइना शुरू से मलेशिया पर हावी रही और चार गोल से पराजित कर दिया. दर्शकों को उम्मीद थी कि मलेशिया पिछले दिन की तरह बेहतर करेगी,लेकिन निराशा हाथ लगी.
बता दें कि शुरुआत में दोनों टीम गोल के लिए तरसती रही लेकिन दूसरे हाफ में चाइना आक्रामक हो गई. और मलेशिया को 3rd क्वार्टर में तीन गोल कर दिया.उसके बाद चाइना में फिर 4th क्वार्टर में एक गोल कर 4.0 से आगे हो गई.इसी के साथ चाइना इस टूर्नामेंट में 2 मैच जीत चुकी है वहीं मलेशिया को तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा तो एक मैच टाई रहा.
अब मलेशिया को बाहर होने से कोई नहीं रोक सकता है.इस जीत के साथ चाइना की।उम्मीद बढ़ी है.हार के बाद मलेशिया टीम के।कोच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम पिछले मैच में कोरिया के खिलाफ प्रदर्शन किया वैसा नहीं कर सके. वहीं चाइना के कोच ने कहा कि टीम काफी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है. आने वाले मैच में हम और मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+