रांची(RANCHI): मरांग होमके जयपाल सिंह मुंडा स्ट्रॉटर्फ में खेले जा रहे महिला एशियन चैंपियन ट्रॉफी के तीसरे मैच में इंडिया टीम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा. इसके साथ ही टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा लिया है. चाइना के साथ खेले गए मैच में टीम इंडिया की खिलाड़ी सलीमा टेटे और दीपिका ने एक एक गोल किया. वहीं चाइना की ओर से जोंग जिअक़ी ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को थोड़ा आगे किया. इस जीत से टीम इंडिया का हौसला बढ़ा है और जब मंगलवार को जापान के साथ मैदान में उतरेगी तो एक ऊर्जा के साथ खेलेगी.
जीत के बाद इंडिया टीम की कप्तान सविता ने बताया कि टीम और बेहतर कर सकती थी. हमारी लड़कियों ने काफी बेहतर प्रयास किया.और इसी का नतीजा है कि हम 2.1 से जीत सके है. उन्होंने बताया कि टीम ने पेनाल्टी में थोड़ी चूक की है. इस पर हमलोग मंथन करेंगे.जब अगली बार मैदान में आएंगे तो और बेहतर करने का प्रयास करेंगे. सलीमा टेटे ने कहा कि हम अपने होम ग्राउंड में खेल रहे है. इसका फायदा भी हमें मिल रहा है.जिस तरह दर्शकों में उत्साह दिख रहा है. इससे हमें हिम्मत मिलती है.अब आगे जापान के साथ मुकाबला है तो इसके लिए भी पूरी टीम तैयार है.सलीमा ने कहा जीत के साथ हम और उत्साहित है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+