टीएनपी स्पोर्ट(TNPSPORTS): जब लोग आलोचना करने लगे तो उससे घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसे अपनी ताकत बना कर अपने काम पर फोकस कर उन्हें एक तगड़ा जवाब देना चाहिए. ऐसा कुछ मोहम्मद शमी ने कर दिखाया है. मोहम्मद शमी जब खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तब हर तरफ शमी पर सवाल उठाये जा रहे थे,यहां तक कि जब दिन खराब हुए तो पत्नी ने भी साथ छोड़ा और मुकदमा चला दिया. तंग आकर शमी ने तो अपनी ज़िंदगी खत्म करने की सोच ली थी. लेकिन फिर हिम्मत से काम लिया और आज दुनिया उनके साथ खड़ी है.
एक कहावत है ना घायल शेर और भी ज्यादा खूंखार हो जाता है. वह अपने शिकार को छोड़ता नहीं है. कुछ ऐसा ही मैदान में शमी को देख कर लगता है. जिस तरह से शमी अपनी बॉलिंग से कहर ढा रहे है. अब बल्लेबाज डर कर मैदान में खेलता है, मन में सोचता है. बस शमी का ओवर निकल जाए तब नंबर आता तो अच्छा होता. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए कहर बन कर बरस रहे है.कोई ऐसा मैच नहीं जिसमें शमी ने विकेट ना लिया हो.आज हर ओर मोहम्मद शमी के कसीदे पढ़े जा रहे है. जिस तरह से सेमीफाइनल में बल्लेबाजों ने एक विशाल स्कोर न्यूज़ीलैंड के सामने बनाया अब बारी थी कि बोलिंग में भी वैसा ही करने की. लेकिन शुरुआत में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय बोलिंग पर भारी पड़ते गए.पूरी लय में लंबे लंबे शॉट लगाने लगे.हर तरफ़ एक सन्नाटा पसर गया लोग मायूस होने लगे कि क्या हम हार जाएंगे.
बॉलिंग से कप्तान भी चिंतित दिखे लेकिन कप्तान में मोहम्मद शमी पर भरोसा जताया और बॉल उन्हें थामा दिया,की भाई अब तू ही कुछ कर सकता है.शमी आते ही पहले बॉल पर पहला झटका न्यूज़ीलैंड को देकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. ऐसे देखते ही देखते शमी ने आधे से अधिक खिलाड़ी को पवेलियन भेज दिया, और आखिर में टीम ऑल आउट हो गई. शमी ने कुल सेमी फाइनल में 7 विकेट अकेले झटक कर इंडिया टीम की झोली में मैच को डाल दिया.
इस मैच के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री से लेकर आम लोग शमी की तारीफ़ कर रहा है. बता दे कि मोहम्मद शमी को शुरुआती मैच में चांस नहीं मिला था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी जब मौका मिला तो खुद को साबित कर दिखाया,की अभी हम मौजूद है.इस सात विकेट के साथ मोहम्मद शमी ने कई रेकॉर्ड को तोड़ दिया. वर्ल्ड कप में छह मैच खेल कर 20 से अधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी सबसे शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है.इसके साथ ही ODI वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी में सबसे उपर अपना नाम दर्ज कराया है.इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज ज़ाहिर खान के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+