Tnp sports:-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर यानि रविवार को खिताबी जंग होगी. इस दिन खेले जाने वाले फाइनल की जीत के बाद ही तय होगा कि आखिर क्रिकेट का नया विश्व चैंपियन कौन है. दोनों ही टीमों के तरकश में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है. यह पहली बार है कि भारतीय टीम विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है. भारत ने सभी दस मैच अभी तक जीते हैं और फाइनल में अपनी जगह बनायी है. अगर रोहित शर्मा कप्तानी में भारतीय टीम जीत जाती है, तो फिर तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी
कप्तान रोहित ने टीम पर जताया भरोसा
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच होना है. इससे पहले पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. उनका कहना था कि इस दिन के लिए भारतीय टीम ने काफी तैयारी की थी और अपनी टीम पर उन्हें काफी एतबार है. रोहित खिलाड़ियों के चयन पर कहा कि पिछले ढाई सालों से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा था कि कौन टीम में फिट बैठेगा. सभी की भूमिका स्पष्ट करने से हमें काफी मदद मिली है. रोहित ने फाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.
कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ
रोहित शर्मा ने भारती टीम के कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की . उन्होंने कहा कि वे और राहुल भाई के द्वारा बनाए गए माहौल से बहुत खुश है . खिलाड़ियों ने बाहरी शोर या किसी विशेष स्कोर की चिंता किए बिना अच्छी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना था कि बड़े मुकाबले में दबाव होता है. लेकिन, उनके खिलाड़ियों को दबाव में खेलना आता है.
4+