रांची(RANCHI): भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है. बता दें कि मुकाबला 27 जनवरी को होना है लेकिन सबके मन ये सवाल था कि टिकट कहां मिलेगा, कितने में मिलेगा और कब से मिलेगा. इसको लेकर जेएससीए ने अपडेट दे दिया है. टिकट की बिक्री 24, 25 और 26 जनवरी को सुबह नौ बजे से जेएससीए स्टेडियम काउंटर में होगा.
JSCA प्रबंधन तैयारी में जुटी
कुछ ही दिनों में टिकट की बिक्री शुरू होगी, इसको लेकर जेएससीए प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है. काउंटर में बेरिकेटिंग से लेकर साफ-सफाई के लिए काम लगा दिए गए है. इसके अलावा प्रबंधन व्यवस्था को इस बार और अच्छी करने में लगी हुई है ताकि लोगों को टिकट खरीदने में कोई परेशानी ना हो.
ऑनलाइन नहीं मिलेगी टिकट
इस मुकाबले के लिए फैंस ऑनलाइन टिकट नहीं खरीद पायेंगे. जेएससीए की ओर से जारी अपडेट के हिसाब से इस बार लोगों को केवल स्टेडियम के काउंटर से ही टिकट खरीदना होगा. ऐसे में रांची के बाहर रहने वाले फैंस के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लेकिन झारखंड में क्रिकेट के इतने दीवाने हैं कि लोग बाहर से भी टिकट खरीदने पहुंचे जाते हैं.
1000 से लेकर 8000 तक में मिलेगा टिकट
बता दें कि मैच 27 जनवरी को खेला जाना है. इसके लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपए का और सबसे महंगा टिकट 8000 रुपए का ऱखा गया है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस टी-20 मुकाबले में रोहित और विराट को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में फैंस सूर्याकुमार यादव और हार्दिक को चीयर करते दिखेंगे.
4+