टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- एशियन चैंपियनशिप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की अगली चुनौती ओलंपिक में टिकट कटाना है. पेरिस में होने वाले खेलों के महाकुंभ में स्थान पक्का करने के लिए टीम अभी से ही जोश से लबरेज है. जनवरी में रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में आठ टीमे जोर आजमाइश करेगी. 13 जनवरी से 19 जनवरी तक होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में भारत को हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. कम से कम टॉप थ्री में आकर पेरिस जाने का रास्त तो बनाना ही होगा.
एशियन चैंपियनशिप में बादशाहत
भारतीय महिला टीम ने एशियन चैंपियनशिप भी रांची खेली थी, लिहाजा यहां के मैदान और आबोहवा से बखूबी वाकिफ है. घरेलू दर्शकों का सपोर्ट भी टीम को अलग से मिलेगा, जो फायदेमंद साबित होगा. एशियन चैंपियनशिप में भारत ने अजेय रहते हुए ट्रॉफी जीतकर एशिया की बादशाह बनी थी. किसी भी मैच में टीम ने पराजय का मुंह नहीं देखा, लिहाजा टीम की ताकत और क्षमता से इंकार नहीं किया जा सकता. जापान औऱ दक्षिण कोरिया सरीखी मजबूत टीम को भी भारत ने शिकस्त दी, जो उसके ताकतवर होने का सबूत हैं. टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन तालमेल, शानदार लय औऱ लाजवाब आक्रमण की नजीर मैच के दौरान देखने को मिली थी.
ओलंपिक क्वालीफायर में कड़ी चुनौती
नये साल में 13 जनवरी को शुरु हो रहे ओलंपिक क्वालीफायर में भारत को एशियन चैंपियनशिप से कुछ अलग हटकर चुनौती मिलेगी. जहां टीम को जोरदार दमखम दिखाना होगा. भारतीय टीम को पुल बी में न्यूजीलैंड, इटली औऱ अमेरिका की टीमे के साथ रखा गया है. लिहाजा, एशियाई प्रतिद्वंदी की तुलना में यहां कुछ ज्यादा ही तगड़ी चुनौती 70 मिनट के खेल में देखने को मिलेगी. न्यूजीलैंड, अमेरिका से तो तगड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. भारतीय महिला हॉकी टीम अभी हाल ही में स्पेन में आयोजित पांच देशों के टूर्नामेंट खेलकर आयी है. भारत के मुख्य कोच यानेक शॉपमेन भी मानते है कि ओलंपिक क्वालीफाइंग से पहले ये टूर्नामेंट तैयारियों को परखने का अच्छा मौका था. इस दौरान जो कमियां दिखी उस पर सुधार करने की कोशिश की जाएगी.
अमेरिका के साथ पहला मैच
भारत को पुल बी में रखा गया है. टूर्नामेंट का आगाज भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ 14 जनवरी को करेगी. दूसरा मैच 14 तारीख को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है, यह मैच काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि किवी टीम मजबूत मानी जा रही है. 16 जनवरी को इटली के खिलाफ पुल बी का आखिर मैच भारतीय महिला टीम खेलेगी.मालूम हो कि जो आठ टीम ओलंपिक क्वालीफायर खेलने के लिए रांची आयेगी. उसमे से टूर्नामेंट की टॉप थ्री टीमे ही पेरिस में जुलाई में होने वाले ओलंपिक का हिस्सा होगी. यहां होने वाले मुकाबले में सबसे शीर्ष रैकिंग वाली टीम जर्मनी की है. जिसकी वर्ल्ड रैकिंग 5 नंबर की है. वही भारतीय महिला हॉकी टीम की वर्ल्ड रैकिंग 6वें पोजिशन पर है.
जयपाल सिंह मुडा का एस्ट्रोटफ मैदान सज गया है. सभी की निगाहें भारत पर टिकी हुई है, उम्मीद इस बात पर भी है कि एशियन चैंपियनशिप की तरह टीम यहां भी टॉप थ्री में स्थान बनाकर ओलंपिक में क्वालीफाइ कर पाती है यह नहीं.
4+