गिरिडीह (GIRIDIH) : सीआरपीएफ जवान की पत्नी के अपहरण के आरोप में गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक जेएमएम नेता पप्पी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपहरण के इस मामले में पुलिस के संदेह के घेरे में जमीन कारोबारी का भाई बाजवा भी है. इस बीच सीआरपीएफ जवान की बरामद पत्नी को उसके दोनो बच्चो के साथ मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने दी जानकारी
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया की आरोपी जेएमएम नेता पप्पी सिंह को पाकुड़ के महेशपुर से दबोचा गया. आपको बताते चलें की सीआरपीएफ जवान की पत्नी और उसके दोनो बच्चो को पप्पी सिंह दुमका के महेशपुर के एक होटल में रखे हुए था. जवान की पत्नी और उसके दोनो बच्चो को भगा ले जाने की घटना के बाद से ही मुफ्फसिल थाना पुलिस लगातार मामले में नजर बनाऐ हुए थी. जबकि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा भी थाना प्रभारी कमलेश पासवान को कड़ा निर्देश दिए हुए थे. आरोपी नेता पप्पी सिंह को लेकर लगातार छापेमारी करते रहे.
दुमका के एक होटल से पुलिस ने पप्पी सिंह को दबोचा
एसपी ने थाना प्रभारी को मामले की गंभीरता को देखते हुए लापरवाही ना बतने का सुझाव दिया था. लिहाजा एसपी के सख्त तेवर के कारण टेक्निकल टीम को जानकारी मिली की पप्पी सिंह महिला और उसके बच्चों को दुमका के महेशपुर के होटल में रखे हुए था. इसी सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आरोपी पप्पी सिंह को दबोचने के साथ सीआरपीएफ जवान की पत्नी को उसके दोनो बच्चो के साथ सुरक्षित बरामद करने में सफल रही.
कई बार जेल जा चुका है पप्पी सिंह
बुधवार की देर रात ही पुलिस आरोपी जेएमएम नेता पप्पी सिंह को लेकर वापस लौटी, जबकि कुछ जेवर भी बरामद किए गए है. जिसे सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने पप्पी सिंह के साथ फरार होने के क्रम में लेकर भागी थी. इधर सीआरपीएफ जवान की पत्नी ने आरोपी पप्पी सिंह के साथ रहने की बात कह रही है. लिहाजा अब इस महिला का साथ उसके मायके वाले और ससुराल वाले तक नहीं दे रहे है दोनो घरवालों ने महिला से तो पल्ला झाड़ लिया है. जबकि सीआरपीएफ जवान अपने दोनो बच्चो को ले जाने को लेकर अड़े थे. बताते चलें की आरोपी पप्पी सिंह पहले भी जमीन विवाद में कई बार जेल जा चुका है. जबकि कई बार अलग अलग राजनीति दलों के नेताओं के संरक्षण के कारण जेल जाने से भी बचता भी रहा था.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+