टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला होगा. न्यूज़ीलैंड की टीम ने जहां इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने मुश्किल से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ किया है. मगर, सेमीफाइनल जैसे बड़े स्टेज पर दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड में किसका पलड़ा भारी
सुपर-12 में न्यूज़ीलैंड ने शानदार शुरुआत की. वहीं पाकिस्तान ने अपने अंतिम के मैचों में वापसी की, जिसकी बदौलत टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. ग्रुप स्टेज की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज की, वहीं उसे एक मैच में हार मिली. एक मैच बेनतीजा रहा. इस प्रदर्शन के बदौलत न्यूज़ीलैंड अपने ग्रुप में टॉप पर था.
वहीं पाकिस्तान को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में हार मिली थी. वहीं आखिरी के तीन मुकाबलों में उसने वापसी करते हुए जीत हासिल की. पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनके सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं. मगर, इस पूरे टूर्नामेंट में ये दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं. मगर, सेमी फाइनल जैसे बड़े मैच में उनसे एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद उनके फैंस कर रहे हैं.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल में अब तक तीन बार आमने-सामने आई है. और तीनों ही बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. ऐसे में पाकिस्तान के पास बढ़त है.
भारतीय टीम किसकी जीत की करेंगे प्रार्थना
दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है. अगर भारतीय टीम वो मुकाबला जीतती है तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में किससे भिड़ेगी, इसका फैसला आज के मैच में होगा. आईसीसी इवेंट्स में भारत का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है और बड़े स्टेज पर न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप को छोड़ दे तो वर्ल्डकप के बड़े स्टेज पर भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान को धूल चटाई है. ऐसे में भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि आज के मैच में पाकिस्तान की जीत हो.
4+