टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अब अपने समापन की ओर बढ़ चला है. अब बस चैंपियन कौन होगा दर्शकों को इसी का इंतजार है . हालांकि, 28 मई यानि रविवार को चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैम्पियन गुजरात टाइट के बीच खिताबी भिड़ंत होगी . अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले आईपीएल फाइनल पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं. इसके लिए ग्राउंड से लेकर अन्य सभी तैयारियों हो गई है . इस फाइनल मुकाबले में क्या चैन्नई एकबार फिर चैंपियन होगी या फिर गुजरात ट्रॉफी घर ले जाएगी. खैर विजेता जो भी हो, लेकिन , जो भी टीम आईपीएल की ट्राफी चुमेगी, उसे 20 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, वहीं फाइनल हारने वाली टीम को भी 13 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. जबकि तीसरे नंबर वाली टीम मुंबई इंडियंस और चौथे पोजीशन पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अच्छा पैसा मिलेगा . इसके अलावा भी अवार्ड और पैसे क्रिकेटर्स को मिलेंगे अच्छी खासी रकम मिलने वाली है. इससे अलावा अन्य अवॉर्ड भी दिए जाएंगे
आईए जानते है चैंपियन के अलावा और किसकों क्या मिलने वाला है
आईपीएल विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, वही उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी. वही टूर्नामेंट में तीसरे नंबर रहने वाली मुंबई इंडियंस को सात करोड़ और चौथे पोजिशन पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंटस को साढ़े छह करोड़ रुपए मिलेंगे.
प्लेयर्स भी बनेंगे मालामाल
इस टूर्नामेंट में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले क्रिकेटर को 20 लाख, जबकि सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुने जाने वाले को 15 लाख रुपया दिया जाएगा. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज यानि ओऱेजं कैप हासिल करने वाले को 15 लाख, जबकि सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले को 15 लाख रुपये मिलेंगे. जिसे पर्पल कैप दिया जाएगा. मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ दा सीजन रहने वाले खिलाड़ी को 12 लाख, वही सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले को भी 12 लाख रुपए दिए जायेंगे. इस सीजन गेम चेंजर ऑफ द सीजन बनने वाले प्लेयर को भी 12 लाख उसके पॉकेट में आयेंगे.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
4+