टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए खुशी की खबर हैं. अब वहां दिवाली के त्यौहार पर सरकारी छुट्टी घोषित हो सकती है. अमेरिका में तकरीबन 44 लाख भारतवंशी रहते हैं और बड़े धूम-धाम से दिवाली का पर्व मनाते हैं. सांसद ग्रेस मेंग ने दिवाली को सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने संसद में एक बिल भी पेश किया है. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को संबंधोति करते हुए कहा कि , 'दिवाली दुनियाभर के करोड़ों लोगों के साथ-साथ क्वींस, न्यूयॉर्क और अमेरिका में लाखों परिवारों के लिए साल के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. इसलिए इस दिन छुट्टी घोषित किया जाना चाहिए. '
मेंग ने तर्क देते हुए कहा कि, ‘अमेरिका में कई समुदाय और संस्कृति के लोग रहते हैं, यही लोग हमारे देश की ताकत हैं. दिवाली पर छुट्टी घोषित करना इस बात का सबूत होगा कि अमेरिका में सभी समुदाय के लोगों को एक बराबर माना जाता है. साथ ही इससे अमेरिकियों को इस त्योहार के बारे में जानने का मौका मिलेगा. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ये बिल पारित होगा’
अमेरिका के निचले सदन में पेश किए गए बिल को 'दिवाली डे ऐक्ट' नाम दिया गया है. कांग्रेस से पास होने के बाद ये बिल राष्ट्रपति के पास साइन के लिए जाएगा. अगर दिवाली में अवकाश घोषित हो जाता है, तो अमेरिका में 12वीं सरकारी छुट्टी घोषित किया जाएगा.
4+