एक बार फिर चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना की हुई जीत, जानिए कैसा रहा मुकाबला


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फीफा वर्ल्ड कप में फुटबॉल का रोमांच जारी है. शनिवार देर रात हुए एक प्रतिष्ठित मुकाबले में अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हरा दिया. लियोनेल मेसी का जादू खेल के दौरान दिखा मेसी ने इसी मैच में अपना आठवां वर्ल्ड कप गोल दागा. मेसी के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था उसने डियागो माराडोना की बराबरी कर ली है. यह मेसी के लिए 21 वां मैच था. माराडोना ने भी 21 मैच खेला था.
जरूरी थी यह जीत
फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन होने का सपना बनाए रखने के लिए मेक्सिको के खिलाफ अर्जेंटीना जीत जरूरी थी. अर्जेंटीना को पहले ही मैच में सऊदी अरब से हार का सामना करना पड़ा था.इसलिए इस मैच को जीतना उसके लिए बेहद जरूरी था. कप्तान मेसी ने पहला गोल दागकर अपनी टीम को जीत की राह में आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया. खेल के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका था.
4+