टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को चटगांव के जेडएसी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने 3 साल लंबे एकदिवसीय शतक के सूखे को समाप्त कर दिया. इस सेन्चूरी के साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. अब विराट कोहली वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक
विराट कोहली के साथ ही सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने भी आज रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने मात्र 131 गेंदों पर ही 210 रन बना डाले. अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए. ईशान किशन वन-डे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरा शतक बनाया है.
ईशान और विराट के बीच हुई 290 रनों की साझेदारी
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे विकेट के लियते विराट कोहली और ईशान किशन के बीच 290 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए. विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 113 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के भी लगाए. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 365 रन हो चुके हैं.
4+