टीएनपी डेस्क- जय शाह ने भारतीय क्रिकेट के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. बीसीसीआई के सचिव के तौर पर उनका काम बेहतरीन रहा है.जय शाह 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे. अब उन्हें क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा दायित्व मिलने जा रहा है.उन्हें आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया है.
जानिए ICC के इस पद पर चयन के बारे में
जय शाह ने भारतीय क्रिकेट को बड़ा मुकाम दिया है. उनके सचिव काल में भारतीय क्रिकेट टीम में अनुशासन भी रहा और इसने प्रगति भी की. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रशासनिक काम काफी सराहा गया. उन्हें आईसीसी ने निर्विरोध अध्यक्ष चुना है. उनका कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा. भारत के पांचवें ऐसे व्यक्ति होंगे जो इस प्रतिष्ठित पद को संभालेंगे. वे ग्रेक बर्कले से यह दायित्व लेंगे. 35 वर्षीय जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सुपुत्र हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की है और पेशे से व्यवसायी हैं. उनके कार्यकाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी होगा. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होने वाला है. यह अटकलें लगाई जा रही है कि शायद यह दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है. फिलहाल जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं. उनके कार्यकाल में यह संस्था आर्थिक रूप से काफी मजबूत हुई है. खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है.जय शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के भी प्रमुख हैं.
4+