दिल्ली मेट्रो के अंदर पेशाब करते युवक का वीडियो वाइरल, लोगों ने कहा ‘पागलपंती की हद है’
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली का मेट्रो किसी सर्कस से कम नहीं रहा. जहाँ आए दिन कोई न कोई अतरंगी चीज देखने जरूर मिलता है. यहाँ से अक्सर वीडियो वायरल होते रहता है. कभी मेट्रो के अंदर लोगों के झगड़े तो कभी अजीबोगरीब वीडियो बनाते लोग नजर आते हैं. यह एक बार फिर दिल्ली के मेट्रो का वीडियो वायरल हुआ है. जहाँ एक शख़्स ट्रेन के अंदर पेशाब करता नज़र आ रहा है. युवक का ये शर्मसार वीडियो देख लोग भी काफी हैरान है.
जानिए क्या है इस वीडियो में
दिल्ली मैट्रो ट्रेन के अंदर पेशाब करने का वीडियो सामने आया #वायरलवीडियो pic.twitter.com/UVe8o2evmc
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) October 30, 2023
सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो में एक युवक नजर आ रहा है. जो पीले रंग की शर्ट पहने ट्रेन के गेट की तरफ मुह किए नजर आ रहा है. उसके हाथ में एक बोतल है जिसमे वो चलती ट्रेन में पेशाब कर रहा है. इसे देखने के बाद कुछ लोग वीडियो बनाते हुए उसके पास पहुंचते है, और कहते है कि लो भाई इसकी कमी हो गई थी. फिर उससे पूछते है कि 'क्या मजबूरी है, स्टेशन पर उतरकर पेशाब करो. जिसका जवाब देते हुए युवक बोलता है कि 'यह लास्ट ट्रेन है. जिसके बाद भड़के लोग कहते हैं कि ट्रेन के अंदर पेशाब करना जरूरी है क्या भाई साहब. इस वीडियो को देख अब लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है.
कुछ लोगों ने किया सपोर्ट
इस वीडियो के वाइरल होने के बाद अब लोग अब अपना अलग- अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये ‘पागलपंती की हद है’. वहीं कुछ लोग इस पर काफ़ी ग़ुस्सा कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ ऐसे भी लोग हैं जो युवक के सपोर्ट में हैं. उनका कहना है कि शायद हो सकता है कि यह बीमार हूँ वही दूसरे यूजर ने कहा कि ये बीमार हो सकता है अब देखें कि वो बोतल का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में अब ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर कई ओपिनियन निकलकर सामने आ रहे हैं.
4+