टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-एशिया कप के खिताबी जंग में ये कयास लगाये जा रहे थे कि टीम इंडिया का सामना एकबार फिर पाकिस्तान से होगा . लेकिन, पाक का सपना चकनाचूर श्रीलंका ने कर दिया. सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में लंकन टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से रौंदकर भारत से खिताबी मुकाबले के लिए टिकट कटा लिया. वैसे सांसे थाम देने वाले सुपर फोर के इस मैच में मेजबान लंका को जीत बड़ी मुश्किल से नसीब हुई . मेजबानों के सामने आखिरी दो गेंद पर 6 रन की जरुरत थी. लगा की मैच पाकिस्तान जीत जाएगा. लेकिन, ऐसा नहं हुआ. श्रीलंका के चरिथ असालंका ने आखिरी गेंद में बाजी पलट दी और पाकिस्तान के सारे अरमान मिट्टी में मिला दिए. चरिथ ने पांचवे गेंद में पहले चौका मारा और आखिर गेंद में 2 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिला दी. इस विजय के बाद श्रीलंकाई टीम 11वीं बार वनडे एशिया कप के फाइनल में पहुंची है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर फोर के इस मैच में बारिश का भी साया रहा . हालांकि, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाए थे. जिसे डकवर्थ लुईस मेथड के तहत श्रीलंका को 252 रन का टारगेट मिला. जिसे लंकाई बल्लेबाजों ने अपने जुझारुपन औऱ जुनून की बदौलत 42 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एशिया कप के आंकड़े
रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले के गणित औऱ आंकड़े को समझे तो दोनों ही टीम का रिकार्ड एशिया कप में बेहद ही शानदार रहा है. इन दोनों टीमों का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि, भारत और श्रीलंका कोई एक दूसरे से कमजोर नहीं है. एशिया कप में सबसे ज्यादा 7 बार खिताबी जीत भारतीय टीम ने हासिल किया है, तो श्रीलंका ने नाम छह बार ये ट्राफी रही है. यानि मेजबान लंका टीम रविवार को कोलंबो में होने वाले प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप के फाइनल को जीत जाती है, तो वो भारत की बराबरी कर लेगी.
भारतीय टीम की तैयारी
भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने जानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया है. वैसे ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से रोहित की सेना की टक्कर होगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, श्रीलंका से टीम इंडिया भिड़ेगी. हालांकि, इस में भारतीय टीम को पाकिस्तान के मुकाबले लंका के खिलाफ कम प्रेशर झेलना होगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच बेहद तनावपूर्ण होता है. हालांकि, श्रीलंका की टीम को अपने मैदान और घरेलू दर्शकों के साथ मिलने का फायदा होगा. दूसरी तरफ देखा जाए तो भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन अभी तक किया है . कैप्टन रोहित समेत, विराट कोहली, केएल राहुल औऱ ईशान किशन के बल्ले ने धूम मचायी है. लिहाजा, मजबूत बैटिंग लाइन अप भारत के लिए एक तुरुप का इक्का होगी. वही, दूसरी तरफ बॉलिंग डिपार्टमेंट में फिरकी गेंदबाज जलवा दिख रहे है, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा की घूमती गेंद विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सरदर्द साबित होगी. वही , जसप्रित बुमराह की वापसी से गेंदबाजी और मजबूत हो गयी है.
सभी दर्शकों को रविवार का इंतजार है, वैसे श्रीलंका औऱ भारत के बीच कोलंबों में होने वाले फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद जतायी जा रही है.क्योंकि, दोनों टीमों ने जिस तरह एशिया कप में अभी तक खेल दिखाया है. उससे किसी को कमतर आंका नहीं जा सकता. दोनों बेहतरीन फॉर्म में दिखाई पड़ रही हैं.
4+