टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मुकाबला आज, 18 नवंबर 2022 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे होगा. बता दें कि टी-20 विश्व कप में हार के बाद भारतीय टीम का ये पहला सीरीज होगा. भारतीय टीम को मिली सेमीफाइनल में हार को भूल कर टीम नई ऊजा के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. बता दें कि इस सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है.
रोहित- विराट को आराम
बता दें कि इस टी-20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. वहीं, इस सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ की जगह लक्ष्मण दिखाई देंगे. इसके अलावा केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, अश्विन सभी को टीम में जगह नहीं मिली है.
जीत के साथ करना चाहेगी शुरुआत
दरअसल, भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बहुत बुरी तरह हारी थी. जिसके बाद टीम, कप्तान और खिलाड़ी सभी मायुस थे. इतना ही फैंस भी नाखुश थे. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. अगर भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत जाती है तो टीम का भी मनोबल बढ़ेगा. साथ ही फैंस के चेहरे में भी खुशी देखने को मिलेगी.
हार्दिक ने जीता है आईपीएल कप
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में आईपीएल की नई टीम गुजरात को ट्रॉफी दिलाई है. ऐसे में हार्दिक के पास कप्तानी का अनुभव तो है. वहीं, देखने वाली बात ये होगी कि हार्दिक बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी का कैसा इस्तेमाल करते हैं.
ये हो सकता है प्लेइंग-11
शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दोनों टीमें इस प्रकार
न्यूजीलैंड टीम- डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी
भारतीय टीम- हार्दिक पंड्या (c), ऋषभ पंत (wk), शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव , हर्षल पटेल
4+