रांची(RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के निदेशक को भारत सरकार ने तोहफा दिया है. यह तोहफा है 1 साल का सेवा विस्तार. संजय कुमार मिश्रा वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक हैं. उनका कार्यकाल आज यानी 18 नवंबर को समाप्त हो रहा था. भारत सरकार की नियुक्ति संबंधी समिति ने उन्हें 1 साल का सेवा विस्तार देने संबंधी सूचना जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के स्तर से इस तरह की नियुक्ति पर सहमति ली जाती है.
18 नवंबर 2023 तक संजय मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक बने रहेंगे
भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा अगले 1 साल तक प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक बने रहेंगे. भारत सरकार ने उनके बेहतरीन काम को देखते हुए यह सेवा विस्तार दिया है. उनके कार्यकाल में सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे शख्सियतों से पूछताछ हुई है. प्रवर्तन निदेशालय का कामकाज धारदार हुआ है. कुछ आलोचनाएं जरूर हुई हैं लेकिन इस केंद्रीय एजेंसी के कामकाज अच्छे माने जा रहे हैं लिहाजा इसके निदेशक को भारत सरकार की ओर से तोहफा मिला है. प्रवर्तन निदेशालय तकनीक के भी माध्यम से अच्छे काम के लिए जाना जाता है.18 नवंबर 2023 तक संजय मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक बने रहेंगे फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में पूछताछ को लेकर पूरे देश में चर्चा में है.
4+