चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में हराया, जानिए में विस्तार से

दुबई : पाकिस्तान की मेजबानी वाली इस चैंपियनशिप में भारत का सिक्का चल रहा है. दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में किसने कंगारू को हरा दिया है. रोमांचक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है.ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी.
जानिए सेमीफाइनल मैच के बारे में विस्तार से
चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. मंगलवार को सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था. टॉस जीत का ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया .उसकी पूरी टीम 49 ओवर तीन बॉल पर सिमट गई.ऑस्ट्रेलिया ने कुल 264 रन बनाए. भारत के लिए 265 का लक्ष्य था. भारत ने यह सेमीफाइनल मैच चार विकेट से जीता है. ऑस्ट्रेलिया की और से स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स केरी ने 61 रन बनाए स्टीव स्मिथ को मोहम्मद शमी ने आउट किया वहीं ग्लेन मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने तुरंत ही आउट कर दिया.कैरे 61 रन बनाकर रन आउट हुए. श्रेयस अय्यर की फील्डिंग शानदार रही.मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके.
भारत के लिए यह बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं था इस लक्ष्य को भारत ने 48 ओवर एक केंद्र पर प्राप्त कर लिया इस जीत में विराट कोहली ने 84 और श्रेयस अय्यर ने 45 रन का योगदान दिया. भारत चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से बुधवार को होगा. इस मैच में जो विजेता टीम होगी उसके साथ भारत की फाइनल मैच में भिड़ंत होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय टीम को चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है.उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत चैंपियन बनेगा.
4+