रांची(RANCHI): इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टी 20 क्रिकेट मैच को लेकर रांची JSCA स्टेडियम में तैयारी पूरी हो चुकी है.आज दोनों टीम मैदान में उतर कर घन्टो पशिना बहाया.दोनों टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में मेहनत करते हुए दिखे.इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम मैदान में अच्छा मैच खेलने की कोशिश करेंगे.पूरी तैयारी के साथ टीम मैदान में उतरेगी. उन्होंने बताया जिनेश ने बेहतर प्रदर्शन पिछले दिनों किया था, इस मैच में उसे चान्स दिया जाएगा.
रांची दौरे पर पहुंचने के बाद हार्दिक पांड्या महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके घर भी पहुंचे.इस सवाल पर कहा कि धौनी से बहुत कुछ टिप्स पहले ले चुका हूं.अब धौनी से मिल कर आपस की बात करते है.उन्होंने बताया कि मैच को लेकर टीम पूरी तरह से फिट है.लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम भी अच्छी टीम है.हमें सचेत होकर खेल खेलना है.वैसे हमारी टीम काफी अच्छे फॉर्म में चल रही है.यही फॉर्म कल के मैच में भी दिखेगा. हार्दिक ने कहा कि इस मैदान में इंडिया हमेशा मैच जीती है,और इस शिखर को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. हार्दिक ने कहा कि यहाँ के लोगों का प्यार मिलता है माही का होम ग्राउन्ड है.इससे भी विरोधियों पर प्रेसर बनता है.
4+