टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जो 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है. भारतीय टेस्ट टीम अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से पहले तैयारी के लिए नागपुर में इकट्ठी हुई.
ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शिविर से तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "#TeamIndia ने नागपुर में पहले टेस्ट से पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है."
खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
बीसीसीआई द्वारा साझा की गई तस्वीरों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है. हाल ही में शादीशुदा केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी रेड बॉल के पहले मैच से पहले मैदान पर जमकर पसीना बहाते देखा गया.
इस बीच, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने मैच फिटनेस साबित करने के बाद जडेजा को टेस्ट सीरीज में भाग लेने की मंजूरी दे दी है. हालांकि, एनसीए श्रेयस अय्यर की फिटनेस स्थिति की निगरानी कर रहा है, जहां अय्यर अपनी पीठ की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम सीरीज
चार टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी आईसीसी की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इससे फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की भारत की उम्मीद बढ़ेगी. वर्तमान में भारत को डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में टेबल-टॉपर्स ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया है.
वर्तमान में भारत ने 2020-21 के दौरे में ऑस्ट्रेलिया को डाउन अंडर में 2-1 से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखा है. चोटिल विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए उस सीरीज में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी.
भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नौ फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
4+