ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बॉलिंग

टीएनपी डेस्क: आज पूरे भारत की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर टिकने वाली है. क्योंकि, थोड़ी देर में दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ ग्राउन्ड में भिड़ने वाले हैं. आज दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच होने वाला है. दोपहर 2 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की निर्णय लिया है. टीम इंडिया बॉलिंग करने वाली है. मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होने वाला है.
बता दें कि, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वर्तमान सेशन का यह फाइनल मैच है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के सभी मैचों में शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस की धड़कन बढ़ गई है. सभी भारत की जीत का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, क्रिकेट विश्लेषण को और प्रशंसकों का भी यह मानना है कि फाइनल मैच भारत ही जीतेगा. भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है. वैसे न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी तैयारी कर रही है
4+