नालंदा(NALANDA): नालंदा के अनंतपुर गांव की निवासी मशरूम लेडी अनीता देवी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम के बल पर उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पाने की तमन्ना हर किसी को होती है. सिर्फ देशवासी ही नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अनीता देवी के कार्य के मुरीद हो गए हैं. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर अनीता देवी के संघर्ष और उनके कार्य की तारीफ की है.
पीएम मोदी ने लिखा है कि, ‘अनीता देवी की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो आत्मनिर्भर बनने का सपना देखती हैं. नालंदा की यह बेटी न केवल खुद आगे बढ़ी, बल्कि सैकड़ों महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें भी आत्मनिर्भर बना रही है. उनके ऐसे प्रयास भारत की नारी शक्ति को और सशक्त बनाते हैं. मैं उन्हें महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं." वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मशरूम लेडी अनीता देवी की तारीफ करने से अनीता देवी के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी देखी जा रही है.
सिर्फ तारीफ ही नहीं बल्कि अनीता देवी का नाम उस लिस्ट में भी शामिल किया गया जिसमें उन सशक्त महिलाओं के नाम थे, जो पीएम मोदी के अकाउंट को संभालने वाली थीं. अनीता देवी ने खुद पीएम मोदी के एक्स अकाउंट से अपने संघर्ष और आत्मनिर्भर बनने तक के सफर के बारे में ट्वीट कर लोगों को बताया है. साथ ही इस अवसर के लिए पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया है.
अनीता देवी ने पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ‘मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं. मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं. लेकिन मेरा हमेशा से मन था की मैं अपने दम पर कुछ करूं. ऐसे में साल 2016 में स्टार्ट-अप्स का क्रेज बढ़ रहा था और मौका देखते हुए मैंने भी अपना खुद का रोजगार करने का फैसला किया. 9 साल पहले मैंने अपनी माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की. आत्मनिर्भर महिला, आत्मनिर्भर समाज! अगर मैंने कर दिखाया, तो आप भी कर सकती हैं. मशरूम उत्पादन से आत्मनिर्भरता की ओर.’
मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं। मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं। लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का। 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का निर्णय लिया था। उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था। इसलिए 9 साल पहले मैंने भी… pic.twitter.com/DFrQ8sDJd2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
बता दें कि, बिहार सरकार की जीविका परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़ कर अनीता देवी ने पहले मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण के साथ-साथ वे धीरे-धीरे इस क्षेत्र में आगे बढ़ीं. जिसके बाद अनीता देवी ने 2016 में 'माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड' की स्थापना की और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ने लगी. अनीता देवी ने खुद को सशक्त तो बनाया ही लेकिन उन्होंने अपने इस सफर में सैकड़ों महिलाओं को भी जोड़ा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया.
4+