टीएनपी डेस्क(Tnp Desk):- शनिवार को ओलंपिक क्वालीफायर के मुकाबले का आगाज हुआ था , तो चिली की टीम को जर्मनी के हाथों 3-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. ऐसा लग रहा था कि टूर्नामेंट में चिली का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. लेकिन, ग्रुप ए में शामिल चिली ने रविवार को अपने दूसरे मैच में जबर्दस्त वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित कर दिया.
चिली ने की गोलों की बारिश
चिली ने अपने दूसरे मैच में चेक गणाराज्य को पूरे मैच के दौरान अपना दबदाब बनाए रखा . चेक टीम कही भी मुकाबले में नजर ही नहीं आ रही थी, बल्कि थकी-थकी लग रही थी. चिली के प्लेयर्स ने दनादना गोलों की बरसात कर मुकाबला ही एकतरफा कर दिया . डिफेंडर, मिडफिल्डर औऱ फॉरवर्डों ने अपने काम बेहतरीन अंदाज में निभाया. चिली ने बेहद ही एकतऱफा मुकाबले में चेक गणराज्य को 6-0 से करारी शिकस्त दी . मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में चिली की कप्तान मेनुअल उरेज ने दो गोल किया. वही, मारिया, एंटोनियो और हेरम ने 1-1 गोल दागा. चिली टीम की कैप्टन मेनुअल उरेज को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में चिली की टीम ने चार फिल्ड गोल किया, जबकि दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.
जर्मनी-जापान के बीच मैच ड्रा
इधर, जापान और जर्मनी के बीच खेले गए दिन का पहला मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. जर्मनी की टीम को जापान ने कड़ी टक्कर दी और जीत के सपने को पूरा नहीं होने दिया. भारत आज टूर्नामेट का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ शाम साढे सात बजे खेलेगा.
4+