धनबाद(DHANBAD) | अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर टेलीफोन एक्सचेंज रोड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा. यह आयोजन 16 से लेकर 24 जनवरी तक चलेगा. वही, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 16 जनवरी को भव्य राम उत्सव मनाएगा. स्थानीय रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में अपराह्न 3 बजे से सामूहिक हनुमान पाठ का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद संध्या 5 बजे से हनुमान मंदिर प्रांगण से जोड़ा फाटक रोड स्थित श्री राम मंदिर तक विशाल श्रीराम ध्वज पदयात्रा निकाली जाएगी. मार्निग वॉकर ग्रुप व स्थानीय लोगों के सहयोग से 16 से 24 जनवरी तक टेलीफोन एक्सचेंज रोड में बैंक मोड़ पुलिस TOP के बगल में योग मैदान में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा. उद्धघाटन सांसद पशुपतिनाथ सिंह करेंगे एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी से तुलसी भागवत नगर शोभा यात्रा से होगी. जिसमे 251 महिलाएं सिर पर तुलसी का पौधा लेकर नगर भ्रमण करेंगी. तत्पश्चात भागवत कथा का आरम्भ होगा. कथा व्यास श्री सुरेंद्र हरिदास जी महाराज करेंगे.
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेंगे
17 जनवरी को सुखदेव जन्म संवाद नारद कथा ,18 जनवरी को महाभारत की संछिप्त कथा ,19 जनवरी को राजा बलि वामन भगवन कथा,20 जनवरी को कृष्ण जन्म महोत्सव ,21 जनवरी को गोवर्धन पूजा भगवन कृष रास लीला छप्पन भोग,22 जनवरी को महा राश रुक्मणि कृष्ण विवाह,23 जनवरी को सुदामा कृष्ण मिलान सुखदेव जी की विदाई ,फूलों की होली,24 जनवरी को पूर्णाआहुति एवं प्रसाद भंडारा होगा. 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 1100 दिए जलाये जिनगी. इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम के संयोजक ददन सिंह , प्रभात सुरोलिया एवं कथा व्यास श्री सुरेंदर हरिदास , राजेश झा , सतेंद्र मंडल , श्रीमती कृष्णा सुल्तानिया, समीर सिंह ने दी. इधर ,धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आगामी 16 जनवरी दिन मंगलवार को भव्य रामोत्सव मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के निमित स्थानीय रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में अपराह्न 03 बजे से सामूहिक हनुमान पाठ का आयोजन किया जाएगा, संध्या 05 बजे से हनुमान मंदिर प्रांगण से जोड़ाफाटक रोड स्थित श्रीराम मंदिर तक विशाल श्रीराम ध्वज पदयात्रा निकाली जाएगी. इस मौके पर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा साथ ही लाइटिंग भी कराई जाएगी. इस विशाल श्रीराम ध्वज पदयात्रा में श्रीराम प्रभु का भव्य दरबार के साथ साथ विभिन्न तरह के बैंड बाजे, डीजे, झाँकी इत्यादि भी रहेगी. जिसमे रामगढ़ के सुप्रसिद्ध बैंड आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.
पूरे कोयलांचल को राममय बनाने की होगी कोशिश
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन पूरे कोयलांचल को राममय बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगा. इस पूरे कार्यक्रम में धनबाद जिले में निवास करने वाले सभी रामभक्तों, सनातन धर्म मे आस्था रखने वाले सभी सनातनियों के साथ साथ सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के समस्त सदस्यगण आमंत्रित होंगे. आने वाले दिनों में मारवाड़ी सम्मेलन उन सभी राम भक्तों का जो राम जन्म भूमि निर्माण आंदोलन में जेल में बंद हुए थे या प्रशासनिक बर्बरता के शिकार हुए थे वैसे सभी राम भक्तों का अभिनंदन एवं स्वागत भी करेगा. साथही जो राम भक्त आज जीवित नही है ,वैसे महान विभूतियों के परिजनों को सम्मानित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+