टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फीफा वर्ल्ड कप में फैंस बेसब्री से अपने चहेते खिलाड़ियों को गोल मारते हुए देखना चाहते हैं. और फैंस की बात हो तो दुनिया भर में रोनाल्डो से ज्यादा फैंस तो शायद किसी के नहीं. फैंस आज रोनाल्डो का जादू देखना चाहेंगे. आज पुर्तगाल का मैच उरुग्वे से होगा. पुर्तगाल की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है. उसने अपने पहले मैच में घाना को 3-2 से हराया था. उस मैच में रोनाल्डो ने एक गोल दागा था. इस गोल के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. वे पांच अलग अलग वर्ल्ड कप में गोल मारने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए हैं.
पिछले मैच में भले ही उन्होंने एक गोल किया था. लेकिन वो अपने लय में नजर नहीं आए थे. ऐसे में फैंस उन्हें अपने लय में देखना चाहेंगे.
ब्राजील का भी मुकाबला आज
रोनाल्डो के बाद फैंस को आज नेमार का भी मैच देखने को मिलेगा. क्योंकि आज ब्राजील का भी मैच है. ब्राजील का मैच स्विट्जरलैंड के खिलाफ होगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं. ऐसे में ये मैच जीतकर दोनो टीमों की कोशिश प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी. लेकिन फैंस को इस मैच में एक झटका लग सकता है. नेमार इस मैच में शायद ना खेले. क्योंकि पिछले मैच में नेमार चोटिल हो गए थे. उन्हें दाहिने टखने में चोट लगी थी.
कहां देख सकते हैं मैच
भारतीय फैंस अगर इस मुकाबले को देखना चाहते हैं तो वे स्पोर्ट्स 18 चैनल पर ये मुकाबला देख सकते हैं. इसके साथ ही वे जियो सिनेमा ऐप पर भी इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
4+