टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फीफा वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं. मगर, जो सबसे बाद उलटफेर देखने को मिला, वो किया सऊदी अरब ने. सऊदी अरब की टीम ने अर्जेन्टीना को 2-1 से मात दी है. इस मैच को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. मेसी की कप्तानी वाली अर्जेन्टीना काफी मजबूत टीम मानी जाती है. ऐसी जीत मिलने के बाद पूरा सऊदी अरब के लोग जश्न में डूबे हुए हैं. बता दें कि ये पहली बार है जब सऊदी ने अर्जेन्टीना को हराया है. इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले खेले गए थे. जिसमें दो में अर्जेन्टीना को जीत मिली थी, वहीं दो मैच ड्रॉ हुए थे. सऊदी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी की टीम के सभी खिलाड़ियों के ऊपर इनाम की तगड़ी बारिश हो रही है. खबर है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी खिलाड़ियों के ऊपर इनाम की घोषणा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राउन प्रिंस सभी खिलाड़ियों को एक-एक लग्जरी कार उपहार के तौर पर देंगे.
इनाम में मिलेगा लग्जरी कार
प्रिंस खिलाड़ियों को जो लग्जरी कार गिफ्ट करने वाले हैं उसका नाम रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) है, जिसकी कीमत 500000 यूरो (लगभग 4.25 करोड़ रुपये) है. बता दें कि सऊदी कि इस जीत के बाद सऊदी में एक दिन की छुट्टी की भी घोषणा की गई थी.
सऊदी अरब की अर्जेन्टीना के ऊपर इस जीत से अर्जेन्टीना का स्पेशल स्ट्रीक भी टूट गया. बता दें कि इस मैच से पहले 36 मैचों से अर्जेन्टीना की टीम अजेय थी. अर्जेन्टीना वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक मैच पीछे रह गई. क्योंकि सबसे ज्यादा मैचों में लगातार नहीं हारने का रिकॉर्ड इटली के नाम है. जो 37 मैचों तक अजेय रहा था. अर्जेन्टीना के ऊपर शानदार जीत मिलने के बाद अब सऊदी का अगला मुकाबला पोलैंड से है. यह मैच 26 नवंबर को है. अगर सऊदी की टीम पोलैंड को भी हरा देती है तो प्री-कॉर्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी.
4+