टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फिफा वर्ल्ड कप चल रहा है. बीते दिन ग्रुप-सी के मुकाबले में अर्जेन्टीना ने पोलैंड को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के सतह ही अर्जेन्टीना वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां अर्जेन्टीना का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. पोलैंड के खिलाफ मैच में अर्जेन्टीना की ओर से एलेक्सिस एलिस्टर ने 46वें मिनट में और जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में गोल दागा. जिसकी बदौलत अर्जेन्टीना ने जीत हासिल की.
मेसी से फैंस क्यों नाराज?
दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर में शुमार लियोनल मेसी से फैंस नाराज हैं. इस नाराजगी की वजह भी अर्जेन्टीना और पोलैंड के बीच का मैच ही है. इस मैच में भले ही अर्जेन्टीना ने जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन मेसी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मेसी से फैंस को काफी उम्मीदे थी. मगर, मेसी उस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. मेसी का प्रदर्शन मैच में इतना खराब रहा है कि दुनिया का ये महान फुटबॉलर पेनल्टी पर भी गोल नहीं कर पाया.
मेसी को जब पेनल्टी मिली, तो मेसी ने पेनल्टी किक की. लेकिन पोलैंड के गोलकीपर वोज्शिएक सैंनी ने बाएं तरफ डाइव लगाकर इस गोल को होने से रोक दिया. मेसी के कैरियर का ये 31वां पेनल्टी था जिसे करने में मेसी असफल रहें. पेनल्टी चुकने से मेसी भी निराश थे.
लियोनेल मेसी ने बनाया ये रिकॉर्ड
खराब प्रदर्शन के बावजूद मेसी ने एक रिकॉर्ड भी बनाया. हालांकि, इस रिकॉर्ड से मेसी खुश नहीं होंगे. मेसी फिफा वर्ल्ड कप में दो पेनल्टी मिस (पेनल्टी शूटआउट को छोड़कर) करने वाले दुनिया के दूसरे प्लेयर बन गए हैं. इस पेनल्टी से पहले मेसी ने पिछले वर्ल्डकप में आइसलैंड के खिलाफ पेनल्टी मिस की थी. मेसी से पहले ये रिकॉर्ड आसामोह ज्ञान के नाम दर्ज है. आसामोह चार में से दो मौके पर पेनल्टी किक नहीं कर पाए थे. इस तरह मेसी ने आसामोह की बराबरी कर ली है.
4+