भारत के लिए ऐतिहासिक दिन, G-20 के देशों ने भारत को माना अपना लीडर
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के लिए यह ऐतिहासिक और गर्व करने वाला पल है. हम दुनिया के मजबूत देशों के एक बड़े समूह के लीडर बन गए हैं. समूह 20 के देशों ने भारत को अपना लीडर माना है. उसकी अगुवाई में यह समूह अगले एक साल तक विश्व के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेगा.
G-20 समूह का नया अध्यक्ष अब से भारत हो गया है. इसकी कमान पिछले दिनों इंडोनेशिया के बाली में आयोजित समूह की बैठक में मिली थी. 1 दिसंबर से लेकर 30 नवंबर, 2023 तक भारत इस महत्वपूर्ण समूह का अध्यक्ष रहेगा. इस समूह के देशों के बीच परस्पर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, विश्व शांति के लिए काम करना, आर्थिक मोर्चे पर सदस्य देशों को सुविधा प्रदान करना जैसे महत्वपूर्ण विषय हैं जिन पर भारत को काम करने की जरूरत होगी.
विश्व गुरु बनने की दिशा में बनेगा मानक
भारत के लिए यह बहुत ही प्रभावपूर्ण कार्यकाल होगा. भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में यह उपलब्धि एक मानक के रूप में मानी जाएगी. 2023 में समूह 20 देशों की बैठक भारत में होगी. अगले साल सितंबर माह में तीन दिवसीय बैठक भारत में होगी. इसकी तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समूह के नेतृत्व का दायित्व मिलने पर देशवासियों को बधाई दी है और कहा है कि यह एक अच्छा अवसर है कि जब हम देश दुनिया में छा सकते हैं. इस ऐतिहासिक पल को भारत सेलिब्रेट कर रहा है. देश के 100 ऐतिहासिक स्थलों को सजाया गया है. ये भारत के लिए गौरव के पल को प्रदर्शित करता है.
4+