टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फिफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. यह वर्ल्ड कप का चौथा प्री क्वार्टर फाइनल मैच था. अब क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगी.
इंग्लैंड की ओर से मैच के हीरो कप्तान हैरी केन, जॉर्डन हेंडरसन, बुकायो साका रहें. तीनों ही खिलाड़ियों ने 1-1 गोल दागा. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने शानदार जीत हासिल की. मैच में पहला गोल 38वें मिनट में हुआ, जब जूड बेलिंघम के पास पर जॉर्डन हेंडरसन ने गोल दागा. इसके बाद दूसरा गोल 45+3वें मिनट में हैरी केन ने फिल फोडेन के पास पर किया. मैच का आखिरी गोल 57वें मिनट में हुआ. जब फिल फोडेन के पास पर बुकायो साका ने गोल मारा. इस पूरे मैच में इंग्लैंड टीम का दबदबा देखने को मिला. 57वें मिनट में ही इंग्लैंड की ओर से तीन गोल दाग दिए गए थे. मगर, पूरे मैच में सेनेगल की टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी.
10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम
सेनेगल की खिलाफ मिली इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड की टीम 10वीं बार सुपर-8 में पहुंची है. पिछले वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की टीम सुपर-8 में पहुंची थी. प्री- क्वार्टर फाइनल में हार मिलने के बाद सेनेगल की टीम का सफर यहीं खत्म हो गया. सेनेगल की टीम अब तक सिर्फ एक बार 2002 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.
आज जापान और क्रोएशिया के बीच होगा मुकाबला
कतर में खेले जा रहे फिफा वर्ल्ड कप के अगले प्री क्वार्टर फाइनल में जापान का मुकाबला क्रोएशिया से होगा. मैच आज रात भारतीय समयानुसार साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंच जाएगी.
4+