पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होगा. इसके लिए वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होगा. अब से थोड़ी ही देर में उनका ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. इसी बीच उनकी बेटी मीषा भारती ने एक फेसबूक पोस्ट किया है. "उन्होंने लिखा है कि अभी अभी पापा के सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर में पहुंचा के आई हूँ. थोड़ी देर में ऑपरेशन शुरू होगा. आप सभी से प्रार्थना और दुआओं की अपेक्षा है. छोटी बहन रोहिणी का ऑपरेशन भी अंतिम चरण में है. "
बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर लोगों से की अपील
वहीं राजधानी पटना के दरोगा राय पथ स्थित पंच मंदिर में लालू यादव के लिए यज्ञ और हवन किया जा रहा है. बेटी रोहिणी ने ऑपरेशन से पहले ट्वीट कर लोगों से अपील की है. उन्होंने लिखा, 'जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज.' ऑपरेशन से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती सिंगापुर पहुंचे हुए हैंं.
बिहार में हो रहा हवन जाप
वही पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता और नेता अपने सुप्रीमो के लिए पूजा अर्चना और हवन कर रहे हैं. बता दें लालू यादव की पूरी राजनीति पिछडो की आवाज बनने से लेकर शुरू हुई और पिछडो के लिए काम करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज बिहार के इस जमीनी नेता के अच्छे स्वस्थ्य के लिए लोग पूजा पाठ कर रहे.
4+