दुमका(DUMKA): दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय अंडर 19 राज्यस्तरीय जूनियर बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस मौके पर राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. राज्य गठन के 22 साल के अंतराल में विभिन्न सरकारों द्वारा खेल के विकास के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं. वर्तमान सरकार भी झारखंड में खेल प्रतिभा को उभारने और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वो व्यक्तिगत स्तर पर संतालपरगना क्षेत्र के खिलाड़ियों को क्षेत्र और राज्य का नाम रौशन करने के लिए हरसंभव सहायता देंगे.
ये रहे प्रतियोगिता के विजेता
एकल मुकाबले के विजेता : चयन प्रतियोगिता के बालक एकल मुकाबले में रांची के नीरज केसरी ने गुमला के हर्षित राज को 21-16 21-9 दो सीधे सेटों में और बालिका एकल वर्ग में रांची की सारा शर्मा ने धनबाद की वैभवी मान को तीन सेटों तक चलने वाले मुकाबले में 20-22, 25-23 तथा 21-17 से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमाया है.
युगल मुकाबले के विजेता: बालक युगल मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम के इमानुएल कुजुर तथा प्रियांशु तिर्की की जोड़ी ने गुमला के हर्षित राज तथा रांची के नीरज केसरी को 12-21, 21-15 तथा 21-13 से जबकि बालिका युगल मुकाबले में सरायकेला की आद्या सिंह और पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा की जोड़ी ने पूर्वी सिंहभूम की मनीषा मिश्रा तथा योगिता बोड़ा 15-10, 15-11 से परास्त कर युगल का खिताब अपने नाम किया.
मिक्स डबल मुकाबले के विजेता: राउंड रोबिन आधार पर खेले गए मिक्स डबल मुकाबले में रांची के नीरज केसरी तथा पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा की जोड़ी पहले जबकि पश्चिम सिंहभूम के इमानुएल कुजुर तथा रांची की योगिता बोरा दूसरे स्थान पर रहे.
स्मृति चिह्न देकर विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
विजेता खिलाड़ियों को मंत्री बादल पत्रलेख, पुलिस उप महानिदेशक संथाल परगना प्रक्षेत्र सुदर्शन प्रसाद मंडल, पुलिस अधीक्षक दुमका अंबर लाकड़ा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, समाजसेवी श्यामल किशोर सिंह, अदानी समूह के प्रतिनिधि संजय घोष ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, कोषाध्यक्ष राधे भोटिया, उपाध्यक्ष आकाश मंडल, मो.अकबर, राजीव कुमार सिंह, सुनील हांसदा, विक्रांत मुर्मू, पल्लव राज, मुन्ना आदि मौजूद थे.
4+