टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली के जंतर-मंतर में WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों का धरना खत्म हो गया है. दरअसल, पहलवानों ने धरना खत्म करने का ऐलान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ लंबी बातचीत के बाद किया है. बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण, मानसिक रूप से परेशान करने समेत कई आरोप लगाए थे.
खेल मंत्री के साथ चली लंबी बातचीत
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों की बातचीत करीब सात घंटे तक चली. बातचीत के बात खेल मंत्री और पहलवानों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. जिसमें खेल मंत्री ने कहा कि पहलवानों की बात सुनी गई है. मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजकर 72 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा है. वहीं, खेल मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की है, जो तीन हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी.
जांच तक कुश्ती संघ के कार्यों से रहेंगे दूर
खेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि जब तक कमेटी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपेगी तब तक बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती संघ के कार्यों से दूर रहेंगे. इसके अलावा मंत्री ने ये भी कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में साफ कर दिया जायेगा कि कमेटी में कौन-कौन सदस्य होंगे.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि भारत के 30 से ज्यादा पहलवान WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे थे. दरअसल, पहलवानों ने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत हटाने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा WFI को तुरंत भंग करने की मांग कर रहे थे.
4+